ट्विटर को लेकर एक बार फिर हंगामा मचा है. इस बार मामला भारत के नक्शे से जुड़ा है.आरोप लगा कि ट्विटर की अपनी वेबसाइट पर भारत का जो नक्शा है, उसमें जम्मू-कश्मीर औरलद्दाख नहीं दिख रहे. इस नक्शे में लद्दाख वाला हिस्सा चीन में दिखाया गया.वहीं, कश्मीर वाला हिस्सा एक अलग ही देश के रूप में दिखाई दे रहा था. सोशल मीडियापर चर्चा गर्म रही कि भारत सरकार इसे लेकर ट्विटर से जवाब तलब कर सकती है. कोई सख्तएक्शन भी ले सकती है. हालांकि इसी बीच ट्विटर ने इस नक्शे को अपनी वेबसाइट से हटालिया. इस मामले को लेकर अब ट्विटर इंडिया के एमडी के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराईगई है. देखिए वीडियो.