राजेश करीर. एक्टर हैं. पिछले कुछ दिनों तक बड़ी मुसीबत में थे, लॉकडाउन की वजह सेशूटिंग बंद है, काम नहीं मिल रहा है, इसलिए पैसों की दिक्कत आने लगी थी. फिरउन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया, वीडियो डाला और लोगों से मदद मांगी. तीन-चारदिनों के अंदर ही काफी लोग उनकी मदद के लिए आगे आए. इन लोगों में एक्टर सोनू सूद भीशामिल हैं, जो इस वक्त प्रवासी मज़दूरों के लिए मसीहा बन चुके हैं.