भारत का एनडीआरएफ का ऑपरेशन दोस्त पूरा हो चुका है, जो तुर्किये में आए भीषण भूकंपमें मददगार बना. जब भारतीय टीम रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तो सैकड़ों कीसंख्या में स्थानीय लोग उन्हें भव्य विदाई देने के लिए जमा हो गए थे. ऐसा ही नजारातुर्की के इस्केंडरन में भारतीय सेना की मेडिकल टीम की विदाई के दौरान भी देखने कोमिला. इस दौरान तुर्की के लोगों ने भारतीय सेना के 60 पैरा फील्ड हॉस्पिटल केडॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए कुछ ऐसा किया जो देखने लायक था देखिए वीडीयो.