7 दिसंबर को तिब्बत में 7.1 मैग्नीट्यूड का भूकंप (Tibet Earthquake) आया. इसमें126 लोगों की जान चली गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हजारों घर खंडहर होगए. रेस्क्यू टीम, डॉग स्क्वायड जीवित बचे लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping ने 100 मिलियन युआन( लगभग 115 करोड़) आवंटित करते हुएपूरा समर्थन देने का वादा किया है. भारत ने जान-माल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त कीहै. भूकंप के बाद की तस्वीरे भी अब सामने आई है. देखें वीडियो.