मनोहर पर्रिकर नहीं रहे. 17 मार्च को पणजी में आखिरी सांस ली. बहुत दिनों से बीमार थे. पैन्क्रीऐटिक कैंसर से लड़ रहे थे. 63 साल की उम्र में चले गए. जनता उनकी सादगी को पसंद करती थी. कई लोग उन्हें स्कूटर वाला सीएम भी कहते थे. उनके स्कूटर के किस्से हैं. पर्रिकर, गोवा के सीएम रहते हुए भी कई बार स्कूटर से ही ऑफिस जाते थे. लेकिन बाद में उन्होंने स्कूटर से चलना छोड़ दिया था. क्या थी इसके पीछे वजह? वीडियो में देखिए.