मैक्सिकन कांग्रेस में एक सार्वजनिक सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान, यूएफओ और असामान्य घटनाओं को प्रदर्शित करने वाले वीडियो के साथ दो कथित 'एलियन लाशों' का अनावरण किया गया. विशेषज्ञों ने बताया कि ये छोटे, "गैर-मानव" नमूने पृथ्वी के विकास का हिस्सा नहीं थे, बल्कि डायटम खदानों में पाए गए थे. बाद में जीवाश्म बन गए. 2017 में भी इसी तरह के दावे किए गए थे, लेकिन तब वे फर्जी पाए गए थे. देखें वीडियो.