नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NMDC) ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने काप्रस्ताव बुधवार को पारित कर दिया. अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस कीप्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरे इलाके को 'कर्तव्य पथ' कहा जाएगा. इसका एकवीडियो भी जारी किया गया है. इस ड्रोन वीडियो में सेंट्रल विस्टा और इंडिया गेट केआसपास का शानदार नजारा कैद किया गया है. इसे बहुत जल्द आम लोगों के लिए भी खोल दियाजएगा. देखिए वीडियो.