आज सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे वैरिकोज़ वेन्स क्या होती हैं. येक्यों होती हैं. क्या वैरिकोज़ वेन्स होना ख़तरनाक है. इनसे बचा कैसे जाए. और, अगरवैरिकोज़ वेन्स हो गईं हैं, तो इलाज क्या है. ये भी पता करेंगे कि कौन लोग वैरिकोज़वेन्स के ज़्यादा रिस्क पर हैं. साथ ही जानेंगे क्या है निपाह वायरस और क्या वाकईवायरल 'ओटज़ेम्पिक' ड्रिंक से वज़न छूमंतर हो जाता है? सुनिए.