भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्सटेंसी सर्विसेज (TCS) में कर्मचारियों कीछंटनी का दौर चल रहा है. पिछले 6 महीने में 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरीसे बाहर कर दिया गया है. यही नहीं कंपनी ने संकेत दिए हैं कि आगे भी छंटनी जारीरहने वाली है. साल 2025 में TCS ने बड़े स्तर पर रिस्ट्रक्चरिंग यानी काम करने केतरीके में बड़े बदलाव करने की घोषणा की थी. खर्चा-पानी के इस एपिसोड में बात करेंगेकि TCS यह कदम क्यों उठा रही है.