हाल ही में कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय एयरस्पेस में घुस आए, जिसके बादभारतीय सेना के जवानों ने फायरिंग की. इस बीच, यह खबर आई कि पाकिस्तान Gen Zआतंकवादियों को घुसपैठ के लिए तैयार कर रहा है. दी लल्लनटॉप शो में डॉनल्ड ट्रंप केईरान के साथ डील करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने और इसके भारत पर असर परबात करेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ED के बीच कोर्ट में चलरही सुनवाई पर भी बात होगी.