आज के शो में हम कनाडा, सुप्रीम कोर्ट और मणिपुर से आ रही छोटी-बड़ी जरूरी खबरों कीसुध लेंगे. कल UN की जनरल असेंबली में बोलने के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकरएक इंटरव्यू देने गए. काउंसिल ऑफ फ़ॉरेन रिलेशन्स में. UN में दिए गए भाषण में तोउन्होंने कनाडा का नाम नहीं लिया, लेकिन जब इंटरव्यू देने गए तो बताया कि भारत औरकनाडा की क्या बात हुई थी. इन बातों के वैश्विक राजनीति, इंडिया कनाडा के आपसीसंबंधों के लिए क्या मतलब हैं? इस पर बात करेंगे. NIA ने खालिस्तान का समर्थन करनेवाले गुंडों के यहां छापे मारे हैं. देश के कई राज्यों में फैले उनके ठिकाने भारतसरकार की एजेंसियों के निशाने पर हैं.