रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा, श्रद्धा कपूर, हिना खान..ये उन कुछ फिल्मीसितारों के नाम हैं, जो दो दिनों से खबरों में घूम रहे हैं. क्यों? क्योंकि इनकलाकारों को Ed ने बुलावा भेजा है, पूछताछ के लिए. इन पर आरोप है कि इन्होंनेऑनलाइन सट्टेबाजी के ऐप महादेव बुक का प्रचार किया और देश के लाखों लोगों के अरबोंरुपये डूब गए. क्या है ये केस? कैसे काम करता है महादेव ऐप? और छत्तीसगढ़ की भूपेशबघेल सरकार क्यों घेरे में है? आज शो में इन सब मुद्दों पर होगी बात.