आज हम बात करेंगे संसद की, जहां एक अहम कानून पास किया गया. ये कानून चुनावआयुक्तों की नियुक्तियों और उनकी सेवाशर्तों से जुड़ा हुआ है. लेकिन दिन भर बवालहोता रहा मिमिक्री को लेकर और निलंबन को लेकर. क्योंकि निलंबन की सूची में तीनसांसद और जुड़ गए. साथ ही बात करेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल औरप्रवर्तन निदेशालय यानी ED में चल रही खींचतान की. जहां ED केजरीवाल को समन भेजताहै, और समन के जवाब में केजरीवाल समन रिजेक्ट करने की चिट्ठी भेज देते हैं.