गुजरात की झगड़िया सीट से भारतीय जनता पार्टी के रितेश पटेल ने 89,552 वोटों के साथ जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर सात बार के विधायक छोटूभाई वसावा हार गए हैं. शुरूआती रुझानों से ही रितेश पटेल आगे रहे, फिर ये जीत. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने भगत उर्मिलाबेन को उतारा था, जो 19,197 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. और, कांग्रेस के प्रत्याशी फतेहभाई चिमनभाई वसावा को मिले 15,128 वोट. देखिए वीडियो.