हमारा स्पेशल प्रोग्राम ‘तारीख़’ जिसमें हम सुनते हैं अतीत की इंटरनेशनल कहानियां.आज 07 जनवरी है. ये तारीख़ एक अजूबी इमारत से जुड़ी है. मध्यकाल के सात आश्चर्योंमें से एक. आज के दिन इसपर ताला लगा दिया गया था. 800 सालों के इतिहास में पहलीबार. लाखों पर्यटकों को लुभाने वाली इमारत एक दिन ‘खतरनाक’ घोषित कर दी गई. ये नौबतआई क्यों? ऐलान के बाद क्या हुआ? और, इस इमारत का तिया-पांचा क्या है? विस्तार सेबताते हैं. देखिए वीडियो.