हमारा स्पेशल प्रोग्राम ‘तारीख़’ जिसमें हम सुनाते हैं अतीत की इंटरनेशनल कहानियां.आज 05 जनवरी है. इस तारीख़ का संबंध एक सीक्रेट ऑपरेशन से है. जब एक खुफिया एजेंसीने हज़ारों शरणार्थियों को चुपके से बाहर निकाल लिया था. ये ऑपरेशन, एक दूसरे मिशनकी भरपाई के तौर पर किया जा रहा था. इस मिशन में एक होटल का क्या रोल था? अमेरिकाइस मामले में क्यों शामिल हुआ? जानते हैं विस्तार से. देखिए वीडियो.