हमारा स्पेशल प्रोग्राम ‘तारीख़’ जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ीइंटरनेशनल कहानियां. आज 08 जनवरी है. ये तारीख़ जुड़ी है एक नियुक्ति से. जब एकआर्मी अफ़सर को सरकार में मंत्री बनाया गया. इस नियुक्ति ने अमेरिका का रुतबा बदलकररख दिया. वजह बना, एक प्लान. जिसने न सिर्फ़ यूरोपियन देशों को दोबारा उठने का मौकादिया, बल्कि अमेरिका को महाशक्ति बनने की रेस में भी ला खड़ा किया. ये कैसे हुआ?विस्तार से बताते हैं. देखिए वीडियो.