Aashiq Banaya Aapne ने अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म अपने गानों कीवजह से भयंकर चर्चा में रही थी. खासकर फिल्म का टाइटल सॉन्ग. ये गाना Emraan Hashmiऔर Tanushree Dutta पर फिल्माया गया था. Aditya Datt ने इस गाने की शूटिंग के पीछेका किस्सा सुनाया है. आदित्य ने बॉलीवुड हंगामा से बात की. उन्होंने बताया किडायरेक्टर का सीन के विजुअल स्टाइल के साथ-साथ लोगों की बाउंड्री को समझना जरूरीहै. देखें वीडियो.