दिल्ली में तेज बारिश के कारण कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है. इससे आम लोगों काजनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिल्ली में पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तरखतरे के निशान (205.33) से ज्यादा 207 मीटर तक पहुंच गया. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट परकई फ्लाइट्स डिले हुई हैं. यमुना बाजार, ओल्ड उस्मानपुर, तिब्बती बाजार, मोनेस्ट्रीमार्केट समेत निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया है. बुधवार को सभी स्कूल बंदकर दिए गए. देखें वीडियो.