तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि ने सेंथिल बालाजी को कैबिनेट से हटाने के अपने फैसलेको वापस ले लिया है. यानी बालाजी मंत्री पद पर बने रहेंगे. इंडिया टुडे ने राजभवनके सूत्रों के हवाले से बताया है कि गवर्नर के फैसले की खबर आने के बाद केंद्रीयगृह मंत्रालय ने मामले में हस्तक्षेप किया. गृह मंत्री अमित शाह की सलाह के बादआरएन रवि ने स्टालिन सरकार को पत्र लिखकर फैसला पलटने की जानकारी दी. उन्होंने इसमामले में अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमनी से राय भी मांगी है. पत्र में गवर्नर ने सरकारको बताया है कि तब तक सेंथिल मंत्री पद पर बने रहेंगे. पूरी खबर के लिए देखेंवीडियो.