कुत्तों के काटने के केस लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन ख़बरें आती हैं. विधानसभा सेलेकर हाईकोर्ट्स तक ये मसला उठ चुका है. कुछ ही दिन पहले ग़ाज़ियाबाद का एक वीडियोसोशल मीडिया पर तैरा था: कुत्ते के काटने की वजह से 14 साल के बच्चे ने अपने पिताकी गोद में दम तोड़ा. हाल में मामले क्यों बढ़ रहे हैं? इसके पीछे कोई स्पष्टवैज्ञानिक वजह तो नहीं पता चली, अलग-अलग आकलन हैं. लेकिन अब ये मामला सुप्रीम कोर्टपहुंच गया है.