मुंबई क्रूज ड्रग्स केस से जुड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. इस केस में आरोपी बनाए गए आर्यन खान (Aryan Khan) को शुक्रवार 27 मई को बड़ी राहत मिली. मामले की सुनवाई कर रहे NDPS कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दी. इसके थोड़ी देर बाद ही सूत्रों के हवाले से खबर आई कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है, जिन्होंने अक्टूबर 2021 की शुरुआत में मुंबई स्थित क्रूज पर छापेमारी कर आर्यन खान और अन्य लोगों को ड्रग्स के साथ पकड़ने का दावा किया था. देखिए वीडियो.