हम सबके लिए फिल्मों के मायने अलग हैं. किसी को मनोरंजन चाहिए, तो किसी को अपनेआसपास की हकीकत पर्दे पर उतरते देखनी है. मनोरंजन करने वाली फिल्मों से कोई शिकायतनहीं. उनका कोटा भरा हुआ है. बात है, दूसरी टाइप फिल्मों की. समाज को आईना दिखानेवाली. पिछले कुछ समय से इनका स्कोप सिकुड़ता ही जा रहा है. ऐसे ही दौर में एक फिल्मआ रही है. जो पहले आपको समाज की वास्तविकता पर हसांएगी, फिर गहरे चिंतन पर मजबूर करदेगी. नाम है ‘आधार’. आज सुबह ही इसका ट्रेलर आया है. बताएंगे क्या है ट्रेलर में,कहानी क्या है, कौन-कौन हैं फिल्म में और आ कब रही है? देखिए वीडियो.