राजस्थान के चितौड़गढ़ में एक युवक की हत्या की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद तनावजैसी स्थिति बन गई है. मृतक रतन सोनी पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के बेटे थे. वो किसीहिंदूवादी संगठन से भी जुड़ा हुए थे. मंगलवार 31 मई की रात करीब 10 बजे कुछ लोगोंने रतन पर हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल ले जाने केदौरान रतन की मौत हो गई. इसकी जानकारी फैलते ही सैकड़ों लोग शहर के सुभाष चौक परपहुंच गए और रात भर प्रदर्शन करते रहे. माहौल तनावपूर्ण होने के चलते इलाके मेंधारा-144 लगा दी गई. देखिए वीडियो.