पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (sidhu moose wala) हत्याकांड में एक और कुख्यातगैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है. सराज सिंह उर्फ मिंटू नाम है इस गैंगस्टर का.मूसेवाला मर्डर की जांच कर रही SIT ने सराज सिंह को अमृतसर की जेल से गिरफ्तार कियाहै. इंडिया टुडे से जुड़े सतेंदर चौहान के मुताबिक SIT ने सराज को मानसा लाकर उससेपूछताछ शुरू कर दी है. सराज सिंह जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य है. उस पर हत्या,हत्या का प्रयास, रंगदारी, नशा तस्करी और हथियार रखने के डेढ़ दर्जन से ज्यादामामले दर्ज हैं. सराज अक्टूबर 2017 में तब अचानक चर्चा में आया था जब इसने अमृतसरमें एक हिंदू संगठन के नेता विपिन शर्मा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. देखेंवीडियो.