सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की आज यानी 8 जून को अंतिम अरदास थी. अपने चहेते सिंगर की याद में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. खबरों के मुताबिक पंजाब का पूरा मानसा आज मूसेवाला के पोस्टरों से पटा हुआ दिख रहा था. लोग सिद्धू मूसेवाला अमर रहे के नारे लगा रहे थे. हर तरफ 'Legend Never Die' के नारे और पोस्टर ही पोस्टर थे. लोग मूसेवाला की तरह पगड़ी बांध रहे थे. लेकिन जब सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने बोलने के लिए माइक संभाला तो हर कोई भावुक हो गया. देखें वीडियो