तुनीशा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस तुनीशा के दोस्त शीजान खान से लगातार पूछताछ कररही है. बताते हैं कि इस दौरान शीजान रोने लगा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिकशीजान को 28 दिसंबर तक के लिए कस्टडी में लेने के बाद उससे वालीव पुलिस थाने मेंपूछताछ चल रही है. बताते हैं कि सोमवार, 26 दिसंबर की रात को जब एक महिला अधिकारीने उससे कुछ सवाल पूछे तो वह जोर-जोर से रोने लगा. देखिए वीडियो.