महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) नेता एकनाथ शिंदे (EknathShinde) की बगावत के बाद सरकार बचाने की कवायद जारी है. बताया जा रहा है कि मौजूदाराजनीतिक संकट को लेकर कई महीनों से आशंका जताई जा रही थी. अंग्रेजी अखबार इंडियनएक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कुछ महीने पहले ही एनसीपी प्रमुख शरदपवार ने उद्धव ठाकरे को शिवसेना के भीतर 'बढ़ते गुस्से' को लेकर चेताया था. पवार ने'संभावित बगावत' को लेकर भी संकेत दिया था.