सोशल लिस्ट में आज बात Zero Civic Sense Trend की. सोशल मीडिया पर Zero Civic Senseट्रेंड के वीडियो वायरल हैं. इन्फ्लुएंसर Amulya Rattan एक वीडियो बना रही थीं औरबीच में कोई आ जाता है, जिस पर इन्फ्लुएंसर ने कहा कि लोगों में जीरो सिविक सेंसहै. इस वीडियो के बाद यह ट्रेंड चल पड़ा. अब इन्फ्लुएंसर ने इस ट्रेंड को लेकर सफाईदी है और कहा है कि उनकी गलती है, मगर अब्यूज कहां तक सही है.