2026 T20 वर्ल्ड कप की कहानी और भी दिलचस्प हो गई है. ICC ने शनिवार को बांग्लादेशको टूर्नामेंट से बाहर करने का लंबे समय से रुका हुआ फैसला सुना दिया है. क्योंकि,बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से भारत जाने से मना कर दिया था.हालांकि, अब थोड़ी उम्मीद है कि ICC बांग्लादेश को वापस बुला सकता है. जबकि,पाकिस्तान भारत से मैच बाहर शिफ्ट करने की बांग्लादेश की मांग का एकमात्र समर्थकथा. जिसे ICC ने एक इंडिपेंडेंट जांच और लॉजिस्टिकल दिक्कतों का हवाला देते हुएखारिज कर दिया था. ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.