सोमवार को शाहरुख खान सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. सलमान और शाहरुखको एक-दूसरे को गले लगाते देख फैन्स अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाए. सलमान 27दिसंबर को 57 साल के हो गए. शाहरुख खान और सलमान खान दशकों से दोस्त हैं. जैसा किसलमान ने सोमवार को मुंबई में स्टार-स्टडेड मिडनाइट बैश के साथ अपना जन्मदिन मनाया,शाहरुख अभिनेता के साथ शामिल हुए। पार्टी में शाहरुख और सलमान के मिलने और दूसरोंका अभिवादन करने के वीडियो और तस्वीरें और शाहरुख द्वारा सलमान को गले लगाते हुएऑनलाइन साझा किया गया. प्रशंसकों को उनकी मधुर बातचीत पर सबसे अच्छी प्रतिक्रियामिली, कुछ ने इसे सलमान की जन्मदिन की पार्टी का मुख्य आकर्षण बताया. अभिनेता 27दिसंबर को 57 साल के हो गए. देखिए वीडियो.