‘मर्द’ से लेकर ‘शहंशाह’, ‘कर्मा’ और ‘त्रिदेव’ समेत 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले डैन धनोवा भी कोविड 19 के शिकार हो गए. हालांकि अब वो ठीक हैं और ब्राज़ील के होटल में 14 दिन के क्वॉरंटीन पीरियड में हैं. अपने होटल रूम से उन्होंने वीडियो कॉल पर मीडिया से बात कर अपने इस इन्फेक्शन और बीमारी से उबरने के पीछे की पूरी कहानी बताई. पूरी खबर देखें वीडियो में.