बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय का लल्लनटॉप इंटरव्यू. इस दौरान उन्होंने बताया किचुनाव के दौरान पहले कुछ नेता आपराधिक तत्वों को इस्तेमाल करते थे, सिर्फ जीतने केलिए. बिहार के बेगूसराय का किस्सा भी साझा किया. बेगुसराय में कुख्यात अपाराधी केबारे में बताया जो अपनी ही सत्ता चलाता था. बातचीत के दौरान उन्होंने बाहुबली औरपुलिस के काम करने के तरीके पर क्या कहा, वीडियो में देखिए.