NEET और JEE की परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर इसे टालने के लिए दबाव बना रहे हैं. गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने छात्रों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की है. हालांकि केंद्र सरकार और NTA अभी भी अपने पुराने रुख पर कायम है कि परीक्षा नियत समय पर ही होगी. आइए जानते हैं छात्रों के उन तर्कों के बारे में, जिन के आधार पर छात्र परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. सौरभ द्विवेदी, NEET, JEE 2020 के उम्मीदवारों से बात कर रहे हैं, जो COVID-19 के समय में परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. देखिए वीडियो.