फिल्म का टीज़र आया, जो काफी चर्चा में है. इसकी पहली वजह तो खुद महेश बाबू हैं.दूसरी बात है फिल्म का देशभक्ति मोड ऑन होना. और तीसरी बात कि ये खूब देखी और पसंदकी जा रही है. इसके टीज़र को अब तक यूट्यूब पर 2.2 करोड़ (22 मिलियन) बार देखा जाचुका है. मतलब ऐसा क्या है इस फिल्म में, जो मार्केट में इसका रौला बन गया है.टीज़र बाद में देखियेगा पहले वीडियो देखिए.