बीते साल ‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. उनकेइंडस्ट्री छोड़ने पर काफी चर्चा भी हुई थी. अब एक और एक्ट्रेस ने शोबिज़ की चकाचौंधसे खुद को दूर कर लिया है. बिग बॉस 6 की रनरअप और सलमान खान की को-स्टार रहीं सनाखान ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान कर दिया कि वो बॉलीवुड को छोड़ रही हैं. पूरीखबर देखिए वीडियो में.