'टाइगर 3' का जनता को बेसब्री से इंतज़ार है. 27 सितम्बर को 'टाइगर का मैसेज' आने के बाद इस बेसब्री में इज़ाफा हो गया है. टीजर जब से आया है, इससे एक डायलॉग खूब वायरल हो रहा है. 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं'. अब ऐसा कहा जा रहा है, इस संवाद के जनक YRF फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा स्वयं हैं. देखें वीडियो.