भारत और चीन के बीच में तनाव है, और इसी बीच भारतीय सेना के कुछ पूर्व अधिकारी और पत्रकार आपस में भिड़ गए. एक पूर्व अधिकारी ने — जैसा ट्वीट किया — एक अन्य पत्रकार और अधिकारियों की भीड़ द्वारा पिटाई की जाने की बात भी लिख दी. ये लोग क्यों भिड़े? लद्दाख़ में चीन और भारत के बीच हुए स्टैंडऑफ़ पर भारत सरकार के स्टैंड पर. देखिए वीडियो.