उर्जित पटेल. रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर. अब एक बार फिर से खबरों में है. 19 जूनको उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) का चेयरमैननियुक्त किया गया. NIPFP आर्थिक क्षेत्र में भारत का प्रमुख थिंक टैंक है. यानीआर्थिक नीतियों पर काम करता है. उर्जित पटेल यहां पर विजय केलकर की जगह लेंगे.केलकर करीब छह साल तक NIPFP के चेयरमैन रहे. देखिए वीडियो.