अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को ‘रामलला’ की जिस मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होनी है उसकी पहली झलक 18 जनवरी को सामने आ गई थी. हालांकि, ‘रामलला’ कीजो तस्वीर सामने आई थी उसमें उनका चेहरा व हाथ पीतांबर वस्त्र और शरीर सफेद रंग केअंग वस्त्र से ढंका हुआ था. अब रामलला के ‘श्री मुख’ की पूरी तस्वीर सामने आ गई है.जानिए मूर्ती की खास बातें.