देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है. लोगों के चारों तरफ अगर कुछ बचा रह गया है तो वो है कुव्यवस्थाओं का कोहरा. ऐसे में दी लल्लनटॉप की टीम निकली है कोरोना व्यवस्था की ज़मीनी हकीकत का पता लगाने. इसी कड़ी में हम पहुंचे राजस्थान में सीकर के खीरवा गांव में जहां लोग मर रहे हैं. लेकिन ये कोरोना है या नहीं, गांव वालों को नहीं पता. देखिए वीडियो.