राजनीति के कुछ फिक्स जुमले हैं. मिसाल के तौर पर ‘यहां कोई परमानेंट दोस्त या विरोधी नहीं होता’, ‘विरोधी का विरोधी अपना दोस्त होता है’ और ‘राजनीति में सबकुछ मुमकिन है’. ऐसे ही जुमलों का साकार रूप राजस्थान के पंचायत इलेक्शन के दौरान नजर आया. कुछ ऐसा हुआ कि ट्विटर पर #BJPकोंग्रेस_एक_है ट्रेंड करने लगा. जिन लोगों को माजरा समझ में आया उन्होंने मीम पोस्ट करने शुरू कर दिए. पहले कुछ मजेदार मीम्स पर नजर डालिए. देखिए वीडियो.