जुलाई का पहला हफ्ता. देश में कोरोना संकट चरम पर पहुंच रहा था. इधर देश के 10 बड़ेश्रम संगठन 3 जुलाई, 2020 को सड़कों पर उतरे हुए थे. इसका एक बड़ा कारण था रेलवे कोप्राइवेट हाथों में सौंपने की कवायद का विरोध करना. इन सबसे बेअसर रेल मंत्रालय उसवक्त 151 प्राइवेट ट्रेनें चलाने की प्रक्रिया को और तेज करने के मिशन में लगा हुआथा. रेलवे जितनी जल्दी हो सके, प्राइवेट ट्रेनें शुरू करने की योजना बना चुका है.उसने तो प्राइवेट ट्रेनें चलाने के रूट भी तय कर दिए हैं. आइए, तफ्सील से जानते हैंप्राइवेट ट्रेनों के बारे में. पूरी खबर देखें वीडियो में.