उत्तरी कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong-un). वो और उनका देश, दोनों रहस्यों से भरे हैं. क्योंकि बाकी दुनिया से कटे रहने वाले नॉर्थ कोरिया से कोई पुख्ता जानकारी बाहर नहीं आ पाती. खैर, अभी पता चला है कि किम ट्रेन से रूस जा रहे हैं. तो इस विदेश यात्रा के साथ ही उनकी हरे रंग की ट्रेन भी चर्चा में आ गई है. बेहद खास, बुलेटप्रूफ, लक्जरी ट्रेन. ट्रेन इसलिए क्योंकि किम और उनके परिवार को जहाज से सफ़र करने में डर लगता है. ये बात भी उन्होंने खुद नहीं बताई. दशकों से ये बात कही जाती रही है. क्योंकि किस्से बस ट्रेन से सफ़र के ही मौजूद हैं. अब तक किम जोंग-उन ट्रेन से चार बार चीन और एक बार वियतनाम गए हैं. देखें वीडियो.