पंजाब के मोहाली में दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना CCTVमें कैद हो गई. मोहाली के सेक्टर 71 में बदमाशों ने विक्रमजीत सिंह कुल्हार उर्फविक्की मिददुखेड़ा पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने विक्की पर कईराउंड फायरिंग की. विक्की शिरोमणि अकाली दल के SOI यानी स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफइंडिया के चंडीगढ़ जोन का प्रधान था. देखिए वीडियो.