पुलित्जर प्राइज जीतने वालीं कश्मीर की फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू को 2 जुलाई कोदिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. अधिकारियों ने उन्हें फ्रांस नहीं जाने दिया.मट्टू को पेरिस में एक बुक लॉन्च इवेंट और फोटो प्रदर्शनी में शामिल होने जाना था.मट्टू ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें बिना कोई कारण बताए रोक लिया. देखें वीडियो