पूरब से पश्चिम तक. उत्तर से दक्षिण तक. कभी सिर्फ एक ही टेलीकॉम कंपनी का डंकाबजता था- बीएसएनएल. बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड. पूरे देश में 1 लाख 76हजार से ज्यादा कर्मचारी. आज इन सबके सामने मुश्किल वक्त है. कंपनी बंद होने कीकगार पर है. कंपनी सरकार के आगे हाथ फैलाए खड़ी है. पैसा दे दो. उसके पासकर्मचारियों को जून का वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं. सिर्फ जून भर की तनख्वाहदेने के लिए 850 करोड़ रुपए चाहिए. कंपनी ने सरकार को चिट्ठी लिखी है. उसे फौरननकदी उपलब्ध कराई जाए, नहीं तो उसके सामने मुश्किल आ जाएगी. उसे जल्द से जल्द पैसाचाहिए.