रविवार, 12 दिसंबर की भोर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंटथोड़ी देर के लिए हैक हो गया. हैकिंग के बाद उनके अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी काप्रमोशन करने वाली पोस्ट की गई. हालांकि बाद में इस अकाउंट को रीस्टोर कर लिया गयाऔर वो पोस्ट भी डिलीट कर दी गई. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए इस पूरेघटनाक्रम की जानकारी दी. देखिए वीडियो.