प्रयागराज हिंसा के बाद मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद के घर को 'अतिक्रमण' के नाम परगिराए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. जावेद के घरवालों का कहना है कि जिस मकान कोगिराया गया वो उनकी पत्नी परवीन फातिमा के नाम था. हालांकि प्रयागराज विकासप्राधिकरण ने घर गिराने का नोटिस भी जावेद के नाम जारी किया था. इसके अलावा मकानगिराने के लिए सिर्फ एक दिन की नोटिस अवधि को लेकर भी प्राधिकरण पर सवाल उठ रहेहैं. देखें वीडियो