G20 समिट में अपने कला और शिल्प की प्रदर्शनी के लिए पद्मश्री से सम्मानित दिलशादहुसैन को बुलाया गया. दिलशाद ने बताया कि हमने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठानमें एक स्टॉल लगाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे स्टॉल पर आए थे और उन्हेंहमारा काम बहुत पसंद आया था. उन्होंने हमारे शिल्प की तारीफ भी की थी. उसके तीन दिनबाद हमारे पास फोन आया… उन्होंने और क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.